ETV Bharat / state

दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:48 PM IST

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

Elderly injured due to beating of dabangs died during treatment
दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत.

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के औराइन में 19 मार्च को जमीन की रंजिश में कृष्ण कुमार, अंकित, अंबुज, आलोक आदि ने देवनारायण तिवारी (60) को शौच जाते समय लाठी, डंडे व धुरमुस से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मारपीट में देवनारायण की बहू माधुरी व नाती अनुराग को भी चोटें आईं थी. इस मामले में देवनारायण के बेटे जितेंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी.

स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था इलाज
देवनारायण का प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रयागराज से घर लौटते समय शाम को परिजनों ने शव को पट्टी थाने गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दी. करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा.

पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एसआई धर्मेंद्र सिंह के सामने परिजन आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई. पट्टी सीओ प्रभात कुमार ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया और एंबुलेंस से शव उनके घर भेजा.

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के औराइन में 19 मार्च को जमीन की रंजिश में कृष्ण कुमार, अंकित, अंबुज, आलोक आदि ने देवनारायण तिवारी (60) को शौच जाते समय लाठी, डंडे व धुरमुस से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मारपीट में देवनारायण की बहू माधुरी व नाती अनुराग को भी चोटें आईं थी. इस मामले में देवनारायण के बेटे जितेंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी.

स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था इलाज
देवनारायण का प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रयागराज से घर लौटते समय शाम को परिजनों ने शव को पट्टी थाने गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दी. करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा.

पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एसआई धर्मेंद्र सिंह के सामने परिजन आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई. पट्टी सीओ प्रभात कुमार ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया और एंबुलेंस से शव उनके घर भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.