ETV Bharat / state

दबंग कोटेदार खुलेआम कर रहा घटतौली, कार्ड धारकों से मांग रहा ढुलाई का पैसा - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में राशन डीलर ने घटतौली करके दबंगई की हद पार कर दी है. राशन कार्ड धारकों ने बाताया कि कोटेदार मनमानी पर उतारू हो गया है. वह ढुलाई का पैसा भी कार्ड धारकों से ही मांगता है.

दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली
दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद के विवेकनगर वार्ड में राशन डीलर द्वारा घटतौली की शिकायत सामने आई हैं. शिकायत पर ईटीवी भारत की टीम जब सच्चाई जानने पहुंची तो पता चला कि कोटेदार ने तो दबंगई की हद ही पार कर दी है. यहां के लोगों ने बताया कि कोटेदार मनमानी पर उतारू हो गया है और घटतौली करता है. राशन लेने वाले ग्राहकों ने बताया कि राशन डीलर का कहना है कि जो बिगाड़ना हो बिगाड़ लो, लेकिन कहीं से भी राशन नहीं मिलेगा.

दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली
दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली

कार्ड धारक से ढुलाई का पैसा मांग रहा राशन डीलर

ईटीवी भारत ने जब राशन डीलर डीसीडीएफ सहोदरपुर से बात की तो उसने बताया कि राशन का जो वितरण किया जा रहा है उसमें फ्री में 5 किलो प्रति यूनिट चावल और एक किलो चना दिया जाता है. जब राशन कार्ड धारकों से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि फ्री वाले राशन में 3 यूनिट के लोगों को 15 की जगह 14 किलो चावल ही दिया जा रहा है और चना भी एक किलो की जगह 900 ग्राम ही तौला जा रहा है. कारण पूछने पर सभी उपभोक्ताओं ने बताया कि दस रूपये ढुलाई का पैसा हर कार्ड धारक से मांगा जाता है और न देने वाले को एक किलो चावल कम दिया जाता है. ग्राहकों ने बताया कि एक किलो चने की जगह 900 ग्राम चना तौला जाता है.

राशन डीलर ने इस मामले में बताया कि उसे सरकार की तरफ से ढुलाई का पैसा नहीं मिलता है, और न ही अभी तक जून के चने का कोटा मिला है. जब ईटीवी भारत की टीम ने राशन डीलर से सवाल किया कि अप्रैल का चावल और चना मई में दिया और जून माह में दो किलो चना क्यों नहीं दिया तो, कंट्रोल डीलर ने बताया कि बाद में इसका वितरण किया जायेगा. जबकि राशन कार्ड चेक करने पर पता चला कि सभी को मुफ्त वाला राशन और जून माह का चना भी वितरित किया जा चुका है.

प्रतापगढ़: जनपद के विवेकनगर वार्ड में राशन डीलर द्वारा घटतौली की शिकायत सामने आई हैं. शिकायत पर ईटीवी भारत की टीम जब सच्चाई जानने पहुंची तो पता चला कि कोटेदार ने तो दबंगई की हद ही पार कर दी है. यहां के लोगों ने बताया कि कोटेदार मनमानी पर उतारू हो गया है और घटतौली करता है. राशन लेने वाले ग्राहकों ने बताया कि राशन डीलर का कहना है कि जो बिगाड़ना हो बिगाड़ लो, लेकिन कहीं से भी राशन नहीं मिलेगा.

दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली
दबंग कोटेदार कर रहा घटतौली

कार्ड धारक से ढुलाई का पैसा मांग रहा राशन डीलर

ईटीवी भारत ने जब राशन डीलर डीसीडीएफ सहोदरपुर से बात की तो उसने बताया कि राशन का जो वितरण किया जा रहा है उसमें फ्री में 5 किलो प्रति यूनिट चावल और एक किलो चना दिया जाता है. जब राशन कार्ड धारकों से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि फ्री वाले राशन में 3 यूनिट के लोगों को 15 की जगह 14 किलो चावल ही दिया जा रहा है और चना भी एक किलो की जगह 900 ग्राम ही तौला जा रहा है. कारण पूछने पर सभी उपभोक्ताओं ने बताया कि दस रूपये ढुलाई का पैसा हर कार्ड धारक से मांगा जाता है और न देने वाले को एक किलो चावल कम दिया जाता है. ग्राहकों ने बताया कि एक किलो चने की जगह 900 ग्राम चना तौला जाता है.

राशन डीलर ने इस मामले में बताया कि उसे सरकार की तरफ से ढुलाई का पैसा नहीं मिलता है, और न ही अभी तक जून के चने का कोटा मिला है. जब ईटीवी भारत की टीम ने राशन डीलर से सवाल किया कि अप्रैल का चावल और चना मई में दिया और जून माह में दो किलो चना क्यों नहीं दिया तो, कंट्रोल डीलर ने बताया कि बाद में इसका वितरण किया जायेगा. जबकि राशन कार्ड चेक करने पर पता चला कि सभी को मुफ्त वाला राशन और जून माह का चना भी वितरित किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.