ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: व्यापारी की पत्नी की हत्या का खुलासा न होने पर लोगों में आक्रोश - not disclose murder case of trader wife in pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली के रामपुर बेला निवासी कारोबारी गंगा प्रसाद की पत्नी की हत्या का खुसाला नहीं होने पर कारोबारियों में आक्रोश है. कारोबारियों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करे नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

व्यापारियों में आक्रोश
व्यापारियों में आक्रोश
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:15 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कारोबारी की पत्नी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश है. जिसके बाद व्यापारियों ने गुरुवार को पट्टी सीओ से मुलाकात की और मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.

तालाब से मिला था महिला का शव
जिले के पट्टी कोतवाली के रामपुर बेला निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल किराना की दुकान चलाते हैं. सोमवार रात वह दुकान पर सोए थे. उनकी पत्नी कंचन बच्चों के साथ घर पर थी. जब गंगा प्रसाद घर पहुंचे तो उनकी पत्नी घर से गायब थी. सुबह करीब नौ बजे कंचन की चप्पल व टार्च गांव के बाहर तालाब किनारे मिली. कुछ देर बाद तालाब से उसका शव भी बरामद किया गया. उनके चेहरे और आंखों के नीचे धारदार हथियार से चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम में पता चला कि उसके सिर में लगी अंदरूनी चोट के निशान थे जिससे उसकी मौत हो गई.

इस मामले में गंगा प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने उसके बड़े भाई जमुना प्रसाद और छोटे भाई भागीरथ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी. घटना के तीन दिन बाद भी मामले में खुलासा न होने पर पट्टी में व्यापारी आक्रोशित हैं. व्यापारियों ने पट्टी सीओ से मुलाकात कर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की बात की. उनक कहना था कि अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

पट्टी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है. जांच की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. हत्या के आरोप में मृतका के जेठ और देवर अभी भी हिरासत में है. इनके बीच घर के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता है, लेकिन पुलिस ने अभी उन्हें आरोपी ना बनाते हुए जांच की बात कह रही है. पुलिस को इस हत्या के पीछे किसी नई कहानी देख रही है.

प्रतापगढ़: जिले में कारोबारी की पत्नी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों में आक्रोश है. जिसके बाद व्यापारियों ने गुरुवार को पट्टी सीओ से मुलाकात की और मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.

तालाब से मिला था महिला का शव
जिले के पट्टी कोतवाली के रामपुर बेला निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल किराना की दुकान चलाते हैं. सोमवार रात वह दुकान पर सोए थे. उनकी पत्नी कंचन बच्चों के साथ घर पर थी. जब गंगा प्रसाद घर पहुंचे तो उनकी पत्नी घर से गायब थी. सुबह करीब नौ बजे कंचन की चप्पल व टार्च गांव के बाहर तालाब किनारे मिली. कुछ देर बाद तालाब से उसका शव भी बरामद किया गया. उनके चेहरे और आंखों के नीचे धारदार हथियार से चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम में पता चला कि उसके सिर में लगी अंदरूनी चोट के निशान थे जिससे उसकी मौत हो गई.

इस मामले में गंगा प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने उसके बड़े भाई जमुना प्रसाद और छोटे भाई भागीरथ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी. घटना के तीन दिन बाद भी मामले में खुलासा न होने पर पट्टी में व्यापारी आक्रोशित हैं. व्यापारियों ने पट्टी सीओ से मुलाकात कर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की बात की. उनक कहना था कि अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.

पट्टी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है. जांच की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. हत्या के आरोप में मृतका के जेठ और देवर अभी भी हिरासत में है. इनके बीच घर के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता है, लेकिन पुलिस ने अभी उन्हें आरोपी ना बनाते हुए जांच की बात कह रही है. पुलिस को इस हत्या के पीछे किसी नई कहानी देख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.