प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. जिले के चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल एवं रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज में 2 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई थीं, ताकि समय पर कोर्स पूरा किया जा सके. इसका असर अब बच्चों तथा उनके अभिभावकों में भी नजर आने लगा है. शनिवार को ऑनलाइन क्लासेस का पहला टेस्ट आयोजित किया गया. इसमें 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया.
ऑनलाइन क्लासेस में शिक्षकों द्वारा दीक्षा, ई-पाठशाला एप के साथ एनसीईआरटी के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम के साथ कक्षा 1 से कक्षा 5 तक छोटे बच्चों के लिए स्वयं प्रभा टीवी चैनल तथा यूट्यूब किड्स ऐप के जरिए उन्हें नए सत्र की शिक्षा देने का प्रबंध किया गया है.
इसी के साथ कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंस तथा जूम ऐप के माध्यम से वीडियो क्लास दी जा रही है.
चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने बताया कि करीब 600 छात्र और उनके अभिभावकों ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए ऐप डाउनलोड कर लिए हैं. विद्यालय की ओर से तकनीकी प्रमुख अनुज कुमार शुक्ला की देखरेख में संजू त्रिपाठी, शाबरीन बानो तथा आरती वर्मा सभी शिक्षकों के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. सभीअध्यापकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी बच्चे दे रहे है.