प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना में घने कोहरे के चलते तीन ट्रकों में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक चालक की मौत
शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण तीन ट्रक आपस में टकरा गए. जिसमें एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग छैवा पूरे मोहन के पास घटित हुई. इसमें परदेसी नाम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दौरान पीछे से आ रहा एक टक्कर भी दोनों में टकरा गया, जिसमें एक चालक की मौत हो गई. वहीं, एक चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं- रामपुरः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत