प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में वसुंधरा दहेज उन्मूलन ट्रस्ट की तरफ से पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगे के विरोध में योगेश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. योगेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
योगेश त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियां मिलकर दंगे करवा रही है. खून की होली खेली जा रही है. महिलाओं, बच्चों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. इसलिए राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगवाएं. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र में सरकार बहुमत में होने के बाद भी उचित कदम नहीं उठा रही है.
इसे भी पढें- यूपी में संक्रमित होने वाले लोगों से ठीक होने वालों की संख्या अधिक: सहगल