ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने बुजुर्ग को मार डाला, तीन गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में हत्या

प्रतापगढ़ में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रतापगढ़ में बुजुर्ग की पीटकर हत्या
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 4:15 PM IST

प्रतापगढ़ः जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक बुजुर्ग की पीट-पीकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, तीन लोग गिरफ्तार कर लिया गया है.

देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुसफरा गांव के बच्चा लाल सरोज गुरुवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित मोटर पंप के कमरे में चारपाई पर सो रहा थे. जहां उनकी लाठी डंडा व धारदार हथियार से पीटकर हत्या कर दी गई. सुबह घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के बेटे दिनेश सरोज ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पड़ोस के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

घटना की वजह पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ः जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक बुजुर्ग की पीट-पीकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, तीन लोग गिरफ्तार कर लिया गया है.

देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुसफरा गांव के बच्चा लाल सरोज गुरुवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित मोटर पंप के कमरे में चारपाई पर सो रहा थे. जहां उनकी लाठी डंडा व धारदार हथियार से पीटकर हत्या कर दी गई. सुबह घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के बेटे दिनेश सरोज ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पड़ोस के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

घटना की वजह पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.