प्रतापगढ़: जिले के विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान एक महिला अफसर ने साथी अफसर को चप्पलों से धुन दिया. जिसके बाद विकास भवन में हड़कंप मच गया. महिला अफसर साथी अफसर की अश्लील हरकतों से परेशान थी. उसने मामले की शिकायत पहले भी उच्चाधिकारियों से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना की जानकारी के बाद विकास भवन के मुखिया भागकर मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी. हालांकि इस प्रकरण में कोई भी अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मामले को दबाने में लगे रहे अफसर
विकास भवन के अफसर ने शुक्रवार देर शाम जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. मुख्य विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद होकर उनका इंतजार करने लगे. बैठक में सदर ब्लॉक अधिकारी भी मौजूद थीं. बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार, महिला अफसर अचानक अपनी कुर्सी से उठी और कुछ दूरी पर बैठे साथी अफसर को पीटने लगी. यह देख दूसरी महिला अफसर भी आ गईं और उस अफसर को चप्पलों से पीटने लगीं. महिला अफसर का आरोप था कि साथी अफसर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है. उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजते हैं. दूसरे अफसरों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. पिटने वाला अफसर सांगीपुर ब्लॉक का अधिकारी बताया जा रहा है.
दोनों पक्षों को शांत कराया
जानकारी मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करा कर उनकी बातें सुनी. उसके बाद सीडीओ ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें सारी बाते बताई. चर्चा है कि महिला अफसर ने पहले ही अपने साथी अफसर की हरकतों से परेशान होकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी. इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. घटना के बाद दोनों अफसरों को विकास भवन से भेज दिया गया, मीटिंग भी नहीं हुई.
वहीं विकास भवन के प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जबकि कई अन्य अधिकारियों से भी इस मामले में पूछा गया, लेकिन सभी ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि विकास भवन में हुई अफसर की पिटाई का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.