ETV Bharat / state

सपा विधायक आरके वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिया आदेश - Raniganj Assembly Pratapgarh

प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के भी आदेश दिया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:32 PM IST

प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी विधायक आरके वर्मा की मुश्किलें बढ गई है और गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एमपी एमएल कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. कोर्ट में हाजिर ने होने पर यह गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को 12 दिसंबर को आरके वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत जेठवारा थाने में मामला दर्ज हुआ था. यह मुकदमा बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया लाल सरोज की तहरीर पर दर्ज हुआ था. वर्मा पर आरोप है कि चुनाव प्रचार करने के दौरान विधायक ने गुलाब सिंह को मोबाइल पर धमकी दी थी.

बसपा कार्यकर्ता को फोन पर दी थी धमकी
गौरतलब है कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के पूरे मोतीलाल (ऐजका) गांव के बसपा कार्यकर्ता कन्हैया लाल पासी ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि वह 28 अप्रैल को पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने निकला था. जिससे नाराज होकर सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने उससे मोबाइल पर बात करते हुए धमकी देते हुए चुनाव प्रचार से रोका. इसके साथ ही कहा था कि आकर मेरे पार्टी कार्यालय पर मिलो, नहीं तो ठीक नहीं होगा. पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएम के पोर्टल व पुलिस से की थी.

इसे भी पढ़ें-फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ीं, रामपुर की अदालत ने चौथी बार जारी किया गैर जमानती वारंट

प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी विधायक आरके वर्मा की मुश्किलें बढ गई है और गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एमपी एमएल कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. कोर्ट में हाजिर ने होने पर यह गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को 12 दिसंबर को आरके वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत जेठवारा थाने में मामला दर्ज हुआ था. यह मुकदमा बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया लाल सरोज की तहरीर पर दर्ज हुआ था. वर्मा पर आरोप है कि चुनाव प्रचार करने के दौरान विधायक ने गुलाब सिंह को मोबाइल पर धमकी दी थी.

बसपा कार्यकर्ता को फोन पर दी थी धमकी
गौरतलब है कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के पूरे मोतीलाल (ऐजका) गांव के बसपा कार्यकर्ता कन्हैया लाल पासी ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि वह 28 अप्रैल को पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने निकला था. जिससे नाराज होकर सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने उससे मोबाइल पर बात करते हुए धमकी देते हुए चुनाव प्रचार से रोका. इसके साथ ही कहा था कि आकर मेरे पार्टी कार्यालय पर मिलो, नहीं तो ठीक नहीं होगा. पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएम के पोर्टल व पुलिस से की थी.

इसे भी पढ़ें-फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ीं, रामपुर की अदालत ने चौथी बार जारी किया गैर जमानती वारंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.