प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ पहुंचे प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त और आईजी ने साफ तौर पर कहा कि मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अब कोई छूट नहीं दी जायेगी. प्रतापगढ़ में 25 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जो केस पॉजिटिव हैं उनकी बराबर निगरानी की जा रही है. किसी भी हालात का सामना करने के लिए पर्याप्त संसाधन सरकार जुटा रही है. ये बातें कोरोना के संक्रमण और उससे बचाव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में की गई.
जिला कलेक्ट्रेट में मण्डलायुक्त ने कहा कि शादी विवाह के लिए कोई निर्देश अभी तक नही आया है. अगर डेट फिक्स है तो ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 लोग ही शामिल हों वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ. इसके लिए परमिशन जरूर ले लें. स्थिति अभी कंट्रोल में है ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है. इससे पहले मण्डलायुक्त और आईजी ने जिलाधिकारी और एसपी के साथ नरसिंहगढ़ ,डेरवा और सदर तहसील का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए.