प्रतापगढ़: जिले के नए एसपी अनुराग आर्य ने रानीगंज थाने का शुक्रवार को औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने से पहले दबिश के दौरान कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और पूरी सावधानी बरती जाए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षकों और आरक्षियों की समस्याओं को जानने के साथ ही लंबित विवेचनाओं समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की.
मऊ जिले से प्रतापगढ़ जिले में आए नए एसपी अनुराग आर्य ने चार्ज संभालते ही अपना काम शुरु कर दिया है. शुक्रवार को उन्होंने रानीगंज थाने का औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने मुख्य आरक्षी से अपराधियों के बारे में जानकारी ली और गैंगस्टर के खिलाफ हुए एक्शन के बारे में पूछा. इस दौरान एसपी ने जो लोग प्रार्थना पत्र लेकर आ रहे हैं, उनका सही तरीके से निस्तारण हो रहा है या नहीं इसकी ब्रीफिंग की.
इसके बाद एसपी ने थाने में रखे अभिलेखों का भी निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान रानीगंज सीओ अतुल अनजान त्रिपाठी भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने थाना परिसर में गंदगी को देखकर सफाई के सख्त निर्देश दिए. बैरक और मेस में बने खाने की गुणवत्ता की जांच की. नोडल अधिकारी ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव के और सुरक्षा के उपायों का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों को भी कोरोना से बचाव और सुरक्षा नियमों के प्रति लगातार जागरूक करते रहें.