प्रतापगढ़: जिले में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रविवार देररात घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद बदमाश आराम से निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह मृतक की मां जगाने पहुंची तो बेटे का खून से लथपथ शव पड़ा देखकर चीख पड़ी. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. देखा तो युवक के सीने पर गोली मारी गई थी. पर पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह था मामला
जिले के लालगंज थाना अंतर्गत अनेहरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने हरकेश को देर रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिससे मौके पर हरकेश की मौत हो गई. सुबह जब हरिकेश को उठाने में देर होने पर मां जब बेटों को उठाने पहुंची तो बेटा खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था. बेटे का खून देखकर मां के होश उड़ गए और बहुत जोर जोर से रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर लालगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें-टीवी एक्टर की नाबालिग भांजी के साथ गैंगरेप की कोशिश
एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जांच पड़ताल में जुटी फॉरेंसिक टीम ने बताया कि गोली सीने के बाएं तरफ लगने से मौत हुई है. किस कारण से युवक की गोली मारकर हत्या हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.