प्रतापगढ़ः जनपद में आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के बीच हुई मारपीट के बाद आरोपियों पर पीड़ित संतोष पांडे के भतीजे की पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी सतपाल अंतिल ने थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
दरअसल, पूरा मामला बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव का है. पीड़ित उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार के दिन आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह ने वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पांडेय पर आपसी रंजिश को लेकर हमला कर दिया था. इस मारपीट में प्रधान प्रतिनिधि और उनके भाई समेत उनकी मां घायल हो गई थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पांडेय का भतीजा विशाल पांडेय (20) बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान विशाल पांडे की हत्या कर शव को सिया गांव के पास फेंक दिया गया था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी रोहित मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके चलते आरोपियों ने बेखौफ होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित और पुलिसकर्मियों पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित उमेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. एसपी सतपाल अंतिल ने मामले में लापरवाही बरतने के कारण बाघराय थाना अध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित समेत 4 दारोगा को निलंबित कर दिया. मामले में पीड़ित की तहरीर पर रन बहादुर सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, बीते मंगलवार को चुनावी रंजिश को लेकर ब्लॉक परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रधान पक्ष के लोगों को ब्लॉक परिसर में ही जमकर मारा पीटा था. जिसमें प्रधान प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय और उनके भाई उमेश कुमार पाण्डेय और उनकी बुजुर्ग मां घायल हो गई थी.
वहीं, युवक की पीटकर हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. साथ ही परिजन दरवाजे पर शव रखकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.जिसे देखते हुए गांव में भारी संख्या में पीएसी की तैनात की गई.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान भिड़े, 3 घायल