ETV Bharat / state

Pratapgarh Murder: उधारी का पैसा मांगने पर बेटे के सामने पिता की पीट-पीटकर हत्या - जगन्नाथ यादव की हत्या

प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में उधारी का पैसा वापस मांगने पर दबंगों युवकों ने बेटे के सामने ही पिता की पीट पीटकर हत्या (Pratapgarh Murder) कर दी. साथ ही दबंगों की पिटाई से बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:03 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में दबंगों का हौंसला इतना बुलंद है कि बेटे के सामने ही उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दबंगों ने कर्ज का रुपये मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही बीच-बचाव करने पर दबंगों ने बेटे को भी पीट पीटकर घायल कर दिया है. घटना की सूचना पर सीओ कुंडा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी आजाद सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि वह और उसके पिता जगन्नाथ यादव के साथ बाइक से बिंधन गांव खाना बनाने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह शेरगढ़ टंकी के पास पहुंचे. उसी दौरान पीछे से दबंगों ने गाड़ी लगा दिया. उसके पिता ने दबंगों से रुककर अपना उधारी का पैसा मांगने लगे. साथ ही पूछा कि पूरा पैसा कब दोगे. जिसके बाद 3 से 4 लोग उसके पिता को मारने पीटने लगे. बीच-बचाव करने पर दबंगों ने उसे भी पीटने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसके पिता जगन्नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि एक युवक द्वारा सूचना दी गई है कि वह अपने पिता के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. जहां किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक ने आरोप लगाया है कि रास्ते में रोककर मारपीट की गई. इस मारपीट के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रतापगढ़: जनपद में दबंगों का हौंसला इतना बुलंद है कि बेटे के सामने ही उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दबंगों ने कर्ज का रुपये मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही बीच-बचाव करने पर दबंगों ने बेटे को भी पीट पीटकर घायल कर दिया है. घटना की सूचना पर सीओ कुंडा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी आजाद सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि वह और उसके पिता जगन्नाथ यादव के साथ बाइक से बिंधन गांव खाना बनाने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह शेरगढ़ टंकी के पास पहुंचे. उसी दौरान पीछे से दबंगों ने गाड़ी लगा दिया. उसके पिता ने दबंगों से रुककर अपना उधारी का पैसा मांगने लगे. साथ ही पूछा कि पूरा पैसा कब दोगे. जिसके बाद 3 से 4 लोग उसके पिता को मारने पीटने लगे. बीच-बचाव करने पर दबंगों ने उसे भी पीटने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसके पिता जगन्नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि एक युवक द्वारा सूचना दी गई है कि वह अपने पिता के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. जहां किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक ने आरोप लगाया है कि रास्ते में रोककर मारपीट की गई. इस मारपीट के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एडिशनल एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-उन्नाव में लिफ्ट देकर भाई-बहन से लूट मामले में तीन आरोपी कार और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.