प्रतापगढ़: एसडीएम जल राजन चौधरी ने सांसद विनोद सोनकर से दो हजार फेस मास्क की मांग की थी, जिसके बाद सांसद विनोद सोनकर ने तत्काल एक हजार फेस मास्क प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं. प्रतापगढ़ में कुंडा के बरई गांव में मुंबई से आई महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली. प्रशासन ने तत्काल गांव की सीमा को सील कर दिया है.
सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी कुंडा जल राजन चौधरी और तहसीलदार कुंडा राम जन्म यादव को एक हजार मास्क उपलब्ध कराए. भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से राहत और बचाव कार्य के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कन्ट्रोल रूम में फोन करने वाले सभी लोगों को राशन सामाग्री और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सांसद ने इससे पहले भी डेरवा में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पांच हजार फेस मास्क एसडीएम को उपलब्ध कराए थे.