प्रतापगढ़ः प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के कारण राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. प्रतापगढ़ में भी तमाम स्थानों पर राजनीतिक जोड़ तोड़ चल रहे हैं. इसी बीच क्षेत्र के एक गांव में अपने पार्टी का प्रचार करने पहुंचे सांसद कटघरे में आ गए. दरअसल, सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद एक समुदाय विशेष के प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं.
उन्हें वोट दोगे तो गांव नहीं आऊंगा
प्रतापगढ़ जिले में लाखूपुर गांव भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे थे. यहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उनके जाने के बाद क्षेत्र में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सांसद आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वह समुदाय विशेष के प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. कह रहे हैं कि समुदाय विशेष के प्रत्याशियों को वोट दोगे तो मैं दोबारा गांव नहीं आऊंगा.
इसे भी पढ़ेंः नामांकन के पहले आई बुरी खबर, BJP प्रत्याशी की कोरोना से मौत
हो सकता है नुकसान
जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निगाहें गड़ाए बैठी भाजपा को इस वीडियो से नुकसान हो सकता है. दरअसल, इस तरह वोट मांगना आचार संहिता का उल्लंघन है. यदि चुनाव आयोग के अधिकारियों तक यह बात पहुंची और वीडियो सही साबित हुई तो सांसद पर कार्रवाई हो सकती है.