प्रतापगढ़: जिले के ब्लॉक सण्ड़वा चन्द्रिका में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 39 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विधायक सदर राजकुमार पाल ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की और वर-वधू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
विधायक ने नव दंपतियों को दिया प्रमाण पत्र
विधायक ने कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है. इस अवसर पर उन्होंने जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किया.
ये भी पढ़ें- मिशन कल्याण के तहत किसानों को आय बढ़ाने के तरीके बताए
विवाहितों को मिली 51,000 रूपये की सहायता राशि
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 51,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसमें रूपये 35,000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में जमा की जाती है. उपहार सामग्री के लिए रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है.