ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पेट्रोलपम्प पर की लूट

यूपी के प्रतापगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और पास में मौजूद पेट्रोलपम्प के कैशियर के सीने पर तमंचा सटाकर 30 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:04 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते युवक को गोली मार दी. उसके बाद पास में पेट्रोलपम्प पर मौजूद कैशियर के सीने पर तमंचा सटाकर 30 हजार रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर देखकर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. पेट्रोलपम्प मालिक की तहरीर पर लूट का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानें पूरा मामला
दिनांक 5 जनवरी की रात्रि लगभग समय 11 बजे यूपी 112 को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र कोहड़ौर के मकूनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. यूपी 112 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंकर घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया. घायल की जेब से प्राप्त आईडी के आधार पर उसकी पहचान अब्दुल्ला के रुप में हुई. जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अब्दुल्ला को गोली लगने की बात बतायी गई. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर इलाज के लिए उसे प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई है.

सेल्समैन से हुई लूट पर बोली पुलिस
मकूनपुर पेट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्समैन ने बताया कि कुछ बदमाश अपाचे से तेल भराने आए थे. बदमाश सेल्समैन पर तमंचा सटाकर उसके 30,000 रुपये और मोबाइल छीन कर भाग गए हैं. प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. दोनों घटनाओं के बीच में आपस में क्या सम्बन्ध है, इस विषय में जांच की जा रही है. संबंधित से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते युवक को गोली मार दी. उसके बाद पास में पेट्रोलपम्प पर मौजूद कैशियर के सीने पर तमंचा सटाकर 30 हजार रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर देखकर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. पेट्रोलपम्प मालिक की तहरीर पर लूट का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानें पूरा मामला
दिनांक 5 जनवरी की रात्रि लगभग समय 11 बजे यूपी 112 को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र कोहड़ौर के मकूनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. यूपी 112 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंकर घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया. घायल की जेब से प्राप्त आईडी के आधार पर उसकी पहचान अब्दुल्ला के रुप में हुई. जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अब्दुल्ला को गोली लगने की बात बतायी गई. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर इलाज के लिए उसे प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई है.

सेल्समैन से हुई लूट पर बोली पुलिस
मकूनपुर पेट्रोल पम्प पर कार्यरत सेल्समैन ने बताया कि कुछ बदमाश अपाचे से तेल भराने आए थे. बदमाश सेल्समैन पर तमंचा सटाकर उसके 30,000 रुपये और मोबाइल छीन कर भाग गए हैं. प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. दोनों घटनाओं के बीच में आपस में क्या सम्बन्ध है, इस विषय में जांच की जा रही है. संबंधित से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.