प्रतापगढ़: जनपद के रानीगंज कोतवाली अंतर्गत दो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने पहुंचे भट्ठा मालिक को दबंगों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल भट्ठा मालिक को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर किया.
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत गाजीबाग थरिया के पास स्थित दुकान पर कुछ लोग आ जाते हैं. जहां वे आदिल नाम के दुकानदार से मारपीट करते हैं उन्हें रोकने के लिए भट्ठा मालिक वसीम भी वहां पहुंचते हैं. बदमाशों को वसीम के वहां पहुंचने की बात नागवार गुजरती है और वे तमंचे से वसीम पर फायर कर देते हैं. आनन-फानन में वसीम को इलाज के जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि वसीम को दो गोलियां लगी है. एक गोली दाहिने कमर में लगी है तो दूसरी गोली पैर में लगी है. प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भट्ठा मालिक वसीम जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. ग्रामीणों ने दौड़ाकर दो दबंगों को दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दंबगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढें- घर के बाहर सो रहे व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, मौत