प्रतापगढ़ : जिले में अंतू कोतवाली के पूरेअंती गांव के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सरेबाजार गोली मार दी. आस-पास के दुकानदार घायल दुकानदारों ने को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर ऋषि भारतीया को लगी गोली
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अपने दुकान के सामने खड़ा. इसी दौरान अज्ञात बदमाश बाइक से आए और गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. काशीराम वर्मा अंती बाजार में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता हैं. वह अपनी दुकान के पास खड़ा था तभी मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. वो आए और काशीराम वर्मा को गोली मार दी. पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग कर रही है.