प्रतापगढ़ः आसपुर देवसरा (Aspur Devsara) क्षेत्र में सिबिल क्रेडिट केयर नेटवर्क एजेंट को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली एजेंट के हथेली में लगने से वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अमरगढ़ सीएससी (Amargarh CSC) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बता दें कि रानीगंज के विशालगढ़ का रहने वाला सूरज सिंह (30) दाउदपुर में सिबिल क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में वसूली एजेंट का काम करता है. मंगलवार दोपहर वह आसपुर देवसरा के कोपरगांव से वसूली कर दाउदपुर की ओर जा रहा था. जहां कोवटली गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को ओवरटेक कर उसे तमंचा तान दिया. सूरज ने हाथ से रोकने का प्रयास किया. लेकिन बदमाशों ने तब तक उसपर फायर कर दिया. जिससे गोली सूरज की हथेली में लग गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-हरदोई डबल मर्डर, चचेरे भाई ने की थी बहन के सास-ससुर की हत्या
एसओ संजय पांडे ने बताया कि घटना के समय सूरज की बाइक की डिक्की में 24 हजार रुपए और उसका मोबाइल रखा हुआ था. जो सुरक्षित है. पुलिस ने बताया कि किसी रंजिश में गोली मारने की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है.