प्रतापगढ़: जिले के भुपियामऊ स्थित आश्रय स्थल जय मंगल सिंह जन शिक्षण संस्थान में भारी अव्यवस्था है. सैकड़ों की संख्या में आए श्रमिक भूखे प्यासे तड़प रहे हैं. इसको लेकर श्रमिकों ने शनिवार सुबह जमकर हंगामा किया. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच का आदेश दिया है.
श्रमिकों के लिए नगर के भुपियामऊ में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जय मंगल सिंह जन शिक्षण संस्थान में सभी श्रमिक रोके जाते है. वहां उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था की जाती है. इसके लिए आश्रय स्थल पर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. शुक्रवार रात तीन ट्रेनों और बसों से आने वाले प्रवासी कामगारों की यहीं रोका गया था.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली
श्रमिकों का आरोप है कि आश्रय स्थल पर काफी गंदगी थी. खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी. शौच के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं था. सभी भूखे प्यासे तड़प रहे थे. सुबह सभी ने हंगामा शुरू कर दिया वहां मौजूद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही आश्रय स्थल पर तैनात नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है.
मामले में नोडल अधिकारी ओंकार सिंह का कहना है कि प्रवासी कामगार घर जाने की जिद कर रहे हैं. सभी प्रवासी कामगारों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. पानी के टैंकर आ चुके हैं यहां सारी व्यवस्थाएं हैं. सभी मजदूरों को बेहतर भोजन के साथ राशन किट भी उपलब्ध कराई जा रही है.