प्रतापगढ़ः जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अमरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि घायलों की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मामूली विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
प्रतापगढ़ जिले के देवसरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगोंं के अनुसार भनईपुर दयाल गांव मार्ग पर पेड़ के थाले बने हैं. भनईपुर गांव के एक विशेष समुदाय के लड़के की साइकिल पेड़ के थाले से टकरा गई. साइकिल के टकराने से थाला टूट गया, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
इसे पढ़ें- कानपुर: ट्रक से टकराकर वॉल्वो बस पलटी, चालक की मौत कई घायल