प्रतापगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में मुंबई में फंसा एक युवक आठ दिनों तक साइकिल चलाकर अपने घर पहुंचा. युवक ने घर पहुंचकर जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके आंखों से आंसू छलक उठे. घर पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में युवक की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई.
महेश मुंबई में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इसके बाद मुंबई में फंसा प्रतापगढ़ का महेश घर आना चाह रहा था, लेकिन कोई साधन न होने के कारण नहीं आ सका. उसने फिर साइकिल से घर वापस आने की ठानी और पुरानी साइकिल खरीदी.
वहीं अब महेश आठ दिनों तक साइकिल चलाकर अपने घर पहुंच गया है. जहां जिला अस्पताल में उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ः मुंबई-गुजरात से आएंगे 15 हजार लोग, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन