ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दिनभर खुली दुकानों पर उमड़ी भीड़, टूटा सामाजिक दूरी का मानक

author img

By

Published : May 10, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ जिले में लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है. यहां फल मंडी की दुकानें पूरे दिन खुली रहीं और लोगों की भीड़ लगी रही, जिससे जाम की स्थिति बनी रही.

दिन भर खुली दुकानें उमड़ी भीड़.
दिन भर खुली दुकानें उमड़ी भीड़.

प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है. शनिवार को शहर के कुछ बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. फल मंडी, गल्ला मंडी में सामाजिक दूरी का मानक तार-तार होता नजर आया. चिलबिला चौराहे पर तो जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया. सबसे बड़ी बात यह रही कि फल मंडी की दुकानें पूरे दिन खुली रहीं और लोगों की भीड़ लगी रही.

सड़क की पटरी पर लगती है सब्जी की दुकानें
दरअसल, फलमंडी में दो गालियां हैं, जो बेहद सकरी होने के कारण भीड़ का दबाव अचानक बढ़ जाता है. इधर चिलबिला चौराहे पर सड़क की पटरी पर फल और सब्जी की दुकानें लगने से ग्राहक सड़क पर आते-जाते रहते हैं. अगर हाईवे से कोई ट्रक गुजरता है तो जाम लग जाता है.

प्रतापगढ़ में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. पुलिस और प्रशासन की दी हुई छूट का लोग गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर जिस गंभीरता की आवश्यकता है वह नहीं दिखाई पड़ रही. लोग बाजार खुलते ही सारा अनुशासन तोड़ दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतापगढ़ जिला प्रसाशन को और सख्त होना होगा.

प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है. शनिवार को शहर के कुछ बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. फल मंडी, गल्ला मंडी में सामाजिक दूरी का मानक तार-तार होता नजर आया. चिलबिला चौराहे पर तो जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया. सबसे बड़ी बात यह रही कि फल मंडी की दुकानें पूरे दिन खुली रहीं और लोगों की भीड़ लगी रही.

सड़क की पटरी पर लगती है सब्जी की दुकानें
दरअसल, फलमंडी में दो गालियां हैं, जो बेहद सकरी होने के कारण भीड़ का दबाव अचानक बढ़ जाता है. इधर चिलबिला चौराहे पर सड़क की पटरी पर फल और सब्जी की दुकानें लगने से ग्राहक सड़क पर आते-जाते रहते हैं. अगर हाईवे से कोई ट्रक गुजरता है तो जाम लग जाता है.

प्रतापगढ़ में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. पुलिस और प्रशासन की दी हुई छूट का लोग गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर जिस गंभीरता की आवश्यकता है वह नहीं दिखाई पड़ रही. लोग बाजार खुलते ही सारा अनुशासन तोड़ दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतापगढ़ जिला प्रसाशन को और सख्त होना होगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.