प्रतापगढ: जिले के बाधराय के वर वन का पुरवा में तेंदुए का जोड़ा देखा गया. तेंदुए के दहशत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.
- बाधराय के वर वन का पुरवा में तेंदुए का जोड़ा देखा गया.
- खेत में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
- ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी.
- जिला वन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
- वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.
प्रतापगढ में तेंदुए का जोड़ा देखा गया है. वन विभाग के लोगों ने एक टीम लखनऊ से बुलाने की बात कही है ताकि बिगड़ी स्थिति को संभाला जा सके. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.
-ए.के. अहिरवार, जिला वन अधिकारी
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सेना की ओसीएफ फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ, पकड़ने में जुटा वन विभाग