लखनऊ: कुर्मी युवा महासंघ ने प्रतापगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए नगर निगम मुख्यालय के सामने भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कुर्मी महासंघ ने पुलिस पर कुर्मी समाज के लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते कहा कि पुलिस कुर्मी समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज रही है. वहीं लखनऊ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगों ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रतापगढ़ में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने कुर्मी समाज के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने कुर्मी समाज के लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की.
नगर निगम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हो कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें गाड़ियों में भरकर इको गार्डन भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 'अनलॉक' होते ही भूल गए गाइडलाइन, कपड़ा व्यापारी ट्रायल के लिए दे रहे इजाजत