प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 8 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
दरअसल, एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में नशे के काले कारोबार के खिलाफ जिले में पुलिस अभियान चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत कुण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति केके उपाध्याय पेट्रोल पंप रोड के पास खड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेरा बंदी कर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब अभियुक्त की तलाशी ली तो उसके पास से 8 किलो 750 ग्राम गांजा मिला.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की पहचान कुण्डा थाना क्षेत्र के रद्दू का पुरवा मजरे बरई निवासी सुरेश पटेल के रूप में हुई है. एसपी के निर्देशन में पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. प्रतापगढ़ पुलिस के इस अभियान से नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है.