प्रतापगढ़ : जिले में जहरीली शराब पीने से बीते महीनों मे कई लोगों की मौतें हुई हैं, बावजूद इसके शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुंडा पुलिस ने जहरीली शराब बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने मिलावटी शराब और शराब को बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, यह युवक यूरिया से जहरीली शराब बनाने का काम कर रहा था. इसका नाम प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह है, जो बाबूपुर कनांवा, थाना कुंडा, प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना क्षेत्र के ठिकरिया बुजुर्ग से आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. एसपी आकाश तोमर ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से बनावटी शराब, खाली क्वार्टर, यूरिया, चीनी के अलावा शराब बनाने के अन्य सामान और उपकरण बरामद किए हैं.
बीते महीने 12 लोगों की मौत
बताते चलें कि जिले में जहरीली शराब से बीते महीने 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया था. कई पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों पर भी कार्रवाई हुई थी.
इसे भी पढ़ें: शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस
पूरे जिले में अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वालों की अभियान चलाकर तलाश की जा रही है. इसके बावजूद कुछ स्थानों पर शराब माफिया अभी भी जहरीली शराब बनाने के गोरखधंधे को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.