प्रतापगढ़: जनपद के कोतवाली में कुण्डा कोतवाल डीपी सिंह ने सभी उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देश दिए. कोतवाल ने कहा कि इस लॉकडाउन को सफल बनाने में बुद्धिजीवियों का सहयोग देना चाहिए.
प्रशासन हुआ सख्त
जिले में शुक्रवार को कोतवाल डीपी सिंह कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मी को निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को समझाकर घर में ही रहने के निर्देश दिया जाए. यदि इस निर्देश को लोग नहीं मानते है तो, सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि बिना वाहन पास के किसी भी गाड़ी को न जाने दिया जाए. बाहर से निकलने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाए.