ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पिटाई से घायल युवक की मौत, गांव में तनाव - Pratapgarh Raniganj fight

यूपी के प्रतापगढ़ में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की सोमवार देर रात मौत हो गई. मृतक युवक को पड़ोसियों ने बीते कुछ दिन पहले जमकर पीटा था. मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.

घायल युवक की मौत.
घायल युवक की मौत.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:33 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज इलाके में पैसे के लेन देन को लेकर युवक को पड़ोसियों ने बीते कुछ दिन पहले पीट दिया था. प्रयागराज में इलाज के दौरान बीती सोमवार की रात युवक की मौत हो गई है. खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. लोग घर पर रोने बिलखने लगे. मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. बवाल की आशंका को देखते गए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. मौत की सूचना के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.


जानें पूरा मामला
प्रयागराज जनपद के उग्रसेनपुर निवासी कुलदीप कुमार अपने ननिहाल रानीगंज के परशुरामपुर में रहता था. उसका पड़ोसी अशोक कुमार से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को अशोक, रामसुंदर, राजेश, अजय, संतोष समेत सात लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे कुलदीप के रिश्तेदार सुनील सरोज को भी उन लोगों ने पीट दिया. गांव के लोगों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने कुलदीप को रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया. सोमवार रात इलाज के दौरान कुलदीप ने दम तोड़ दिया. जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया.

बढ़ाई गई हत्या की धारा
मारपीट के बाद ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने फोन पर बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले दर्ज किया गया था. अब मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. गांव में बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.


मारपीट की इस घटना के बाद इलाज के दौरान कुलदीप की मौत से गांव में रोष व्याप्त है. पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि आखिर गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई. अभी शव गांव में नहीं पहुंचा है. ऐसे में पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयारी में जुटी है.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज इलाके में पैसे के लेन देन को लेकर युवक को पड़ोसियों ने बीते कुछ दिन पहले पीट दिया था. प्रयागराज में इलाज के दौरान बीती सोमवार की रात युवक की मौत हो गई है. खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. लोग घर पर रोने बिलखने लगे. मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. बवाल की आशंका को देखते गए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. मौत की सूचना के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.


जानें पूरा मामला
प्रयागराज जनपद के उग्रसेनपुर निवासी कुलदीप कुमार अपने ननिहाल रानीगंज के परशुरामपुर में रहता था. उसका पड़ोसी अशोक कुमार से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को अशोक, रामसुंदर, राजेश, अजय, संतोष समेत सात लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे कुलदीप के रिश्तेदार सुनील सरोज को भी उन लोगों ने पीट दिया. गांव के लोगों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने कुलदीप को रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया. सोमवार रात इलाज के दौरान कुलदीप ने दम तोड़ दिया. जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया.

बढ़ाई गई हत्या की धारा
मारपीट के बाद ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने फोन पर बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले दर्ज किया गया था. अब मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. गांव में बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.


मारपीट की इस घटना के बाद इलाज के दौरान कुलदीप की मौत से गांव में रोष व्याप्त है. पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि आखिर गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई. अभी शव गांव में नहीं पहुंचा है. ऐसे में पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयारी में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.