ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिली हरियाणा में बनी 12 लाख की अवैध शराब - pratapgarh crime news

पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद जेठवारा थाना इलाके के डेरवा बाजार के पास शराब की दुकान और गोदाम से छापेमारी के दौरान हरियाणा की बनी हुई अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने शराब की कीमत 12 लाख रुपये बताई है.

हरियाणा की बनी हुई अवैध शराब
हरियाणा की बनी हुई अवैध शराब
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 5:43 PM IST

प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद जेठवारा थाना इलाके के डेरवा बाजार के पास शराब की दुकान और गोदाम से छापेमारी के दौरान हरियाणा की बनी हुई अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने शराब की कीमत 12 लाख रुपये बताई है. इसमें 147 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 पेटी देशी शराब बरामद की गई. साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं. जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी डेरवा को निलम्बित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया इनाम

अवैध अंग्रेजी शराब और देशी शराब की बिक्री के मामले में चौकी प्रभारी डेरवा को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने चौकी प्रभारी डेरवा सतीश यादव को निलम्बित कर दिया है. पुलिस इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है. तो वहीं छापेमारी कर शराब बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है.


पुलिस पर भी होगी कार्रवाई
अवैध शराब के संबंध में एसपी का कहना है कि मैंने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं. किसी भी थाना क्षेत्र में अगर अवैध शराब का कारोबार होता मिला तो उसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी, संबंधित चौकी इंचार्ज और सिपाही की होगी. अगर इस मामले में किसी पुलिस कर्मी की मिलीभगत पाई जायेगी तो उनको भी अपराधी मानते हुए गैंग चार्ट में शामिल किया जायेगा.

150 करोड़ के राजस्व की हुई थी वसूली
छापेमारी के दौरान मौजूद रहे आबकारी अधिकारी धीरेन्द्र सिंह के मुताबिक, अगर पिछले साल की अगर बात करें तो लगभग 150 करोड़ के राजस्व की वसूली शराब और बियर की दुकानों से हुई थी. अगर अवैध शराब पर रोक लगाने में प्रशासन कामयाब हो जाये तो राजस्व में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.

प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद जेठवारा थाना इलाके के डेरवा बाजार के पास शराब की दुकान और गोदाम से छापेमारी के दौरान हरियाणा की बनी हुई अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने शराब की कीमत 12 लाख रुपये बताई है. इसमें 147 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 पेटी देशी शराब बरामद की गई. साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं. जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी डेरवा को निलम्बित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया इनाम

अवैध अंग्रेजी शराब और देशी शराब की बिक्री के मामले में चौकी प्रभारी डेरवा को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने चौकी प्रभारी डेरवा सतीश यादव को निलम्बित कर दिया है. पुलिस इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है. तो वहीं छापेमारी कर शराब बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है.


पुलिस पर भी होगी कार्रवाई
अवैध शराब के संबंध में एसपी का कहना है कि मैंने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं. किसी भी थाना क्षेत्र में अगर अवैध शराब का कारोबार होता मिला तो उसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी, संबंधित चौकी इंचार्ज और सिपाही की होगी. अगर इस मामले में किसी पुलिस कर्मी की मिलीभगत पाई जायेगी तो उनको भी अपराधी मानते हुए गैंग चार्ट में शामिल किया जायेगा.

150 करोड़ के राजस्व की हुई थी वसूली
छापेमारी के दौरान मौजूद रहे आबकारी अधिकारी धीरेन्द्र सिंह के मुताबिक, अगर पिछले साल की अगर बात करें तो लगभग 150 करोड़ के राजस्व की वसूली शराब और बियर की दुकानों से हुई थी. अगर अवैध शराब पर रोक लगाने में प्रशासन कामयाब हो जाये तो राजस्व में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.