प्रतापगढ़ः मानिकपुर थाना क्षेत्र के लालाबाजार से पुलिस ने सिलेंडर के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान दुकान से 523 गैस कनेक्शन पासबुक और 51 सिलेंडर बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली कि लाला बाजार के पास दुकान में अवैध तरीके से सिलेंडर बेचने का काम चल रहा है. जब पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर छापेमारी की तो वहां से 51 सिलेंडर बरामद हुए और 523 पासबुक भी बरामद हुई. पुलिस ने मौके से इस धंधे में लगे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों आरोपी मानिकपुर के
गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ शुक्ला पुत्र बृजलाल शुक्ला और बृजलाल शुक्ला पुत्र रामाज्ञा शुक्ला निवासी लाला बाजार थाना मानिकपुर के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा अभियुक्त मोहित शुक्ला पुत्र सुभाष चंद्र निवासी जाजूपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः-प्रतापगढ़ में सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े हुई डेढ़ लाख की लूट
अवैध कारोबार पर होगी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी सभी छोटे-बड़े सिलेंडर का अवैध तरीके से कारोबार करते थे. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रतापगढ़ जिले में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.