प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत वारीकलां गांव के समीप शनिवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर, बाइक सवार को कुचलकर तेज रफ्तार में भाग रहा था. 112 नंबर पुलिस और ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे. इस बीच ट्रैक्टर सवार ने दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से स्कूटी पर आ रही महिला और उसके साथ बैठी लड़की को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला और लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को निकालने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन असफल रहे. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को पलटा, तब जाकर महिला और लड़की को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में महिला और उसकी बच्ची को अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक को टक्कर मार कर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था. इसी दौरान रिश्तेदारी से लौटते वक्त स्कूटी सवार महिला और उसकी लड़की के साथ हादसा हो गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनमें से एक को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक का प्रयागराज में इलाज चल रहा है.
प्रतापगढ़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और लड़की को रौंदा, चालक फरार - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और लडकी को रौंदा
यूपी के प्रतापगढ़ में कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत वारीकलां गांव के समीप हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर चालक ने सामने से स्कूटी पर सवार होकर आ रही महिला और लड़की को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
![प्रतापगढ़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला और लड़की को रौंदा, चालक फरार प्रतापगढ़ में सड़क हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8521886-thumbnail-3x2-image.jpeg?imwidth=3840)
प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत वारीकलां गांव के समीप शनिवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर, बाइक सवार को कुचलकर तेज रफ्तार में भाग रहा था. 112 नंबर पुलिस और ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे. इस बीच ट्रैक्टर सवार ने दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से स्कूटी पर आ रही महिला और उसके साथ बैठी लड़की को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला और लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को निकालने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन असफल रहे. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को पलटा, तब जाकर महिला और लड़की को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में महिला और उसकी बच्ची को अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक को टक्कर मार कर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था. इसी दौरान रिश्तेदारी से लौटते वक्त स्कूटी सवार महिला और उसकी लड़की के साथ हादसा हो गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनमें से एक को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक का प्रयागराज में इलाज चल रहा है.