प्रतापगढ़ : जनपद के कोतवाली बढ़नपुर में 27 फरवरी की रात युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक के दोस्त को युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह नगर कोतवाली के बढ़नपुर में अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा के बेटे अजीत वर्मा की लाश मिली थी. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. पुलिस ने सूचना मिलने पर एटीएल गेट के पास से अजीत के दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर लिया. संदीप के पास से मृतक अजीत का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली गई है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 27 फरवरी को वह और उसके 6 दोस्तों ने बढ़नपुर में पार्टी रखी थी. खाने-पीने के बाद सभी घर चले गए, लेकिन अजीत और संदीप देर रात तक शराब पीते रहे. इसी दौरान नशे में अजीत ने संदीप को गाली देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने मारपीट भी की. संदीप से यह बर्दाश्त नहीं हुआ, उसने गुस्से में आकर अजीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
मामले में पुलिस ने हत्यारोपी संदीप को जेल भेज दिया है. आरोपी ने यह बात कबूली है कि वह अजीत का दोस्त था. 27 फरवरी की रात वह और उसके 6 दोस्त मिलकर शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान नशे की हालत में संदीप ने गोली मारकर अजीत की हत्या कर दी. आरोपी के पास से पिस्टल और मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है.
अभिषेक सिंह, एसपी, प्रतापगढ़