ETV Bharat / state

चार दोस्तों की सड़क हादसे में हुई मौत, सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक

प्रतापगढ़ के रहने वाले चार दोस्तों की बाराबंकी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके शवों के घर पहुंचते ही गांव मातम पसर गया. घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

etv bharat
पलटन बाजार
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 9:20 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत पलटन बाजार के रहने वाले चार दोस्त कार में सवार होकर किसी कारोबार से लखनऊ जा रहे थे. अचानक कार बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई.

हादसे में कार सवार चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों के घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, आसपास के रहने वाले लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

etv bharat
सीएम योगी ने ट्वीट करके जताया शोक

दरअसल, पलटन बाजार के रहने वाले चार दोस्त कार में सवार होकर किसी कारोबार से लखनऊ जा रहे थे. अचानक बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी पिकअप में कार जा घुसी जिससे कार सवार इमरान, मोहम्मद इरशाद उर्फ गोलू (25), लुकमान (26) और अबू बकर (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में मृतक युवकों का शव मोहल्ले में आते ही शोक की लहर दौड़ गई. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त किए हैं.

पढ़ेंः डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ : जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत पलटन बाजार के रहने वाले चार दोस्त कार में सवार होकर किसी कारोबार से लखनऊ जा रहे थे. अचानक कार बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई.

हादसे में कार सवार चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों के घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, आसपास के रहने वाले लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

etv bharat
सीएम योगी ने ट्वीट करके जताया शोक

दरअसल, पलटन बाजार के रहने वाले चार दोस्त कार में सवार होकर किसी कारोबार से लखनऊ जा रहे थे. अचानक बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी पिकअप में कार जा घुसी जिससे कार सवार इमरान, मोहम्मद इरशाद उर्फ गोलू (25), लुकमान (26) और अबू बकर (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में मृतक युवकों का शव मोहल्ले में आते ही शोक की लहर दौड़ गई. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त किए हैं.

पढ़ेंः डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.