प्रतापगढ़ : जिले के मांधाता थाना के मिश्रपुर अंतर्गत एक युवक को गोली मार दी गई. गोली उसकी कमर में लगी. आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि घायल व्यक्ति 4 दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया था. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे थानाक्षेत्र मान्धाता के मुस्तरका गांव में एक युवक पर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें : पूर्व फौजी और भतीजे की वाहन चढ़ाकर हत्या, धारदार हथियार से हाथ-पैर भी काटे
यहां बताया गया कि मुस्तरका, ईंटभट्ठा के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नूर मोहम्मद उर्फ पगलू (उम्र, लगभग 22 वर्ष) पुत्र मुन्ना नि. मिसिरपुर मुस्तरका थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को गोली मार दी गई.
गोली नूर मोहम्मद के कमर के पास लगी है. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया. नूर मोहम्मद के विरूद्ध चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं. घटना के समय उसके साथ उसका साथी भी मौजूद था जिसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.