प्रतापगढ़ः रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 5 लोगों को आईपीएल मैच में सट्टा लगा कर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने जुआरियों के पास से दो अदद नोटबुक और 8 मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई.
मंगलवार को रानीगंज पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लच्छीपुर गांव के पास कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना पर रानीगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके से अतुल कुमार तिवारी निवासी लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ, प्रदीप पाल, असलम निवासी गंभीरपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, अकील निवासी गंभीरपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़, राहुल चौबे निवासी बलीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी अतुल कुमार तिवारी के घर पर जुआ खेल रहे थे.
पुलिस ने जुआरियों के पास से दो अदद डायरी और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पांचों को थाने लाकर गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस की गहनता से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि सभी अतुल तिवारी के घर में आईपीएल मैच में ऑनलाइन पैसा लगाकर सट्टा खेलते, खिलाते हैं. वह पैसा कलेक्ट करने का काम अतुल तिवारी के साथ मिलकर करते हैं. अभियुक्त अतुल तिवारी ने अन्य अभियुक्तों के नाम भी बताए हैं जो साथ ऑनलाइन पैसा लगाकर सट्टा खेलते हैं. इस पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
प्रभारी निरीक्षक रानीगंज मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चारों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा लगा कर जुआ, सट्टा आदि कुकृत्य में शामिल पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि रानीगंज पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई करती रहेगी.