ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या को लेकर हंगामा, 4 लोगों पर FIR - बरिस्ता गांव में युवक की हत्या

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दो समुदायों का मामला होने चलते गांव में चार थाने की फोर्स और पीएसी भी तैनात कर दी गई है.

murder in pratapgarh
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:19 PM IST

प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरिस्ता गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. दोपहर 2 बजे चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीणों ने शव जाने दिया. दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस दौरान कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी भी गांव में तैनात रहे.

दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरिस्ता गांव में बुधवार की रात खेत में रखवाली कर रहे शकील नाम के युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. परिजनों ने खेत में शकील के शव को देखा तो होश उड़ गए. वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और प्रदर्शन करने लगे.

मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं गुरुवार दोपहर दो बजे मामले में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीणों ने शव जाने दिया. परिजनों का आरोप है इलाके के शैलेश मिश्र और शकील के बीच लेनदेन का विवाद हो गया था. साहबगंज बाजार में एक माह पहले मारपीट भी हुई थी, जिसमें शैलेश ने शकील के भाई पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने शकील के भाई को जेल भेज दिया था.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि साहबगंज बाजार में हमले की रंजिश के चलते बीती रात धारदार हथियार से शकील की हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर शैलेश मिश्र, रिंकू, सौरभ और आशु के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. दो समुदायों का मामला होने चलते गांव में चार थाने की फोर्स और पीएसी भी तैनात कर दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. मृतक शकील के खिलाफ चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरिस्ता गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. दोपहर 2 बजे चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीणों ने शव जाने दिया. दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस दौरान कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी भी गांव में तैनात रहे.

दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरिस्ता गांव में बुधवार की रात खेत में रखवाली कर रहे शकील नाम के युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. परिजनों ने खेत में शकील के शव को देखा तो होश उड़ गए. वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और प्रदर्शन करने लगे.

मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं गुरुवार दोपहर दो बजे मामले में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीणों ने शव जाने दिया. परिजनों का आरोप है इलाके के शैलेश मिश्र और शकील के बीच लेनदेन का विवाद हो गया था. साहबगंज बाजार में एक माह पहले मारपीट भी हुई थी, जिसमें शैलेश ने शकील के भाई पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने शकील के भाई को जेल भेज दिया था.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि साहबगंज बाजार में हमले की रंजिश के चलते बीती रात धारदार हथियार से शकील की हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर शैलेश मिश्र, रिंकू, सौरभ और आशु के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. दो समुदायों का मामला होने चलते गांव में चार थाने की फोर्स और पीएसी भी तैनात कर दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. मृतक शकील के खिलाफ चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.