प्रतापगढ़ः जनपद के अंतू थाना क्षेत्र में खेत की सिंचाई के दौरान पिता और पुत्र को करंट (Father son death current ) लग गया. शोर सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने पिता पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.
अंतू थाना क्षेत्र डढ़वा गांव के राम नारायण वर्मा किराए पर महेंद्र सिंह के खेतोंं की बुआई करते हैं. बुधवार की सुबह वह अपने बेटे शशिकांत वर्मा के साथ समरसेबल से गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहे थे. वहीं, उनके छोटे भाई राम अवध वर्मा फसलों को जंगली जानवर से बचाने के लिए खेत की किनारे बाड़ में करंट दौड़ा रखा था. सिंचाई के दौरान राम नारायण वर्मा का पुत्र शशिकांत वर्मा खेत के बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया. जिसे बचाने दौड़े उसके पिता भी करंट की चपेट में आ गए. आसपास के लोग शोर पर पहुंकर करंट से झुलसे पिता-पुत्र मेडिकल कॉलेज इलाज को लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया. पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मौत के बाद पूरे गांव में गांव में सन्नाटा छा गया है.
वहीं, मृतक की पत्नी का आरोप है कि करंट लगाकर उसके पति और बच्चे की साजिश रचकर हत्या की गई है. पति और बेटे की मौते के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- नहीं मिला स्ट्रेचर तो बीमार मां को गोद में लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचा बेटा