प्रतापगढ़ : कोरोना के चलते लॉक डाउन में काम बंद होने के चलते श्रमिको के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में लोग किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. आवागमन का साधन बन्द होने के चलते कुछ तो जो वाहन मिले उसी से चल निकले. एक शख्स तो महाराष्ट्र के भिवंडी से गर्भवती पत्नी और बच्ची के साथ साइकिल से ही निकल पड़ा.
महाराष्ट्र के भिवंडी से एक परिवार ने एक हजार तीन सौ छियासी किमी की दूरी तय कर डाली. बीच में कही कहीं लिफ्ट मिली. लेकिन ज्यादातर यात्रा साइकल से ही की. परिवार लगेज के साथ ही गर्भवती पत्नी और मासूम बच्ची को लेकर प्रतापगढ़ पहुंचा. उसने बताया कि इस दौरान नासिक तक खाना पानी मिलता रहा लेकिन ज्यादातर यात्रा बिस्किट औप पानी के सहारे पूरी करनी पड़ी. श्रमिक परिवार को हमारी टीम ने जिला अस्पताल में जांच करवाने के बाद जनसहयोग से मैजिक डाला का इंतजाम करके पट्टी के नारंगपुर भिजवाया.