प्रतापगढ़ः जनपद के राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज परिसर के पास फर्जी एआरटीओ (Fake ARTO) अफसर बनकर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का चालान काट दिया गया. शंका होने पर स्थानीय लोगों ने फर्जी एआरटीओ से पूछताछ शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस फर्जी एआरटीओ को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर चली आई.
जानकारी के अनुसार मामला जनपद के राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज परिसर का है. यहां बुधवार को एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की बाइक का चालान कर दिया गया. बाइक से आए एआरटीओ को देखकर स्थानीय लोगों ने शंका होने पर एआरटीओ से ही पूछताछ शुरू कर दी. एआरटीओ ने पहले तो खुद के इलाहाबाद में तैनात होने की बात कही. इसके बाद एआरटीओ ने खुद को वाराणसी क्षेत्र में काम करने की जानकारी दी. इसी बीच हंगामे की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के सिपाही भी पहुंच गए.
पूछताछ के बाद फर्जी एआरटीओ को थाने लाया गया. पुलिस को फर्जी एआरटीओ के पास से उत्तर प्रदेश शासन का एक परिचय पत्र भी प्राप्त हुआ है. इस पर राकेश कुमार नाम दर्ज है. परिचय पत्र पर फर्जी एआरटीओ के वेतनमान का जिक्र भी किया गया है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि आरोपी फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रुपए की वसूली कर रहा था.
यह भी पढ़ें- फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पथराव में 2 छात्र घायल