प्रतापगढ़: जिले के मानधाता क्षेत्र में गांव के बाहर घायल अवस्था में एक हिरण मिला जिसे कुत्तो ने नोंचकर घायल कर दिया था. ग्रामीणों ने उसे बचाकर उसकी मरहम पट्टी करने के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग को दी. इस दौरान घायल हिरण को देखने के लिए वहां भीड़ जुट गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:57_up-pbh-01-ghayal-hiran-avs-7209010_18062020111026_1806f_1592458826_1015.jpg)
जिले में आज तड़के सुबह मान्धाता के अहिना गांव में लोग खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी बाग में उन्हें एक हिरन दिखाई पड़ा. वह जख्मी था और तड़प रहा था. कुछ दूरी पर कुछ कुत्ते इकट्ठा थे और वह हिरण पर हमलावर थे. ग्रामीणों ने कुत्तों को वहां से भगाया और हिरण को लेकर गांव आ गए. हिरण के पैर को कुत्तों ने नोच लिया था. सूचना के बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और भारी भींड़ जुट गई. ग्रामीणों ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कर इसकी सूचना वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को दी.
मामले में डीएफओ एस के अहिरवार ने फोन पर बताया कि उन्हें सूचना मिली है. हिरण सुरक्षित है उसको इलाज के लिए लाया जा रहा है. मान्धाता रेंजर को भेजा गया है और विभाग की टीम उसे लेकर वन विभाग आ रही है. वहीं इस मामले में रेंजर ने बताया कि हिरण घायल है. उस पर कुत्तों ने हमला किया है. यह कहां से आया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. आस-पास कोई जंगल भी नहीं है. कुंडा के गंगा तराई में हिरण होने की सूचना थी पर मान्धाता इलाके में वह कैसे आया इसकी जानकारी की जा रही है.