प्रतापगढ़: डीएम रूपेश कुमार ने रविवार को जिले के मॉडर्न साइन्स इण्टर कॉलेज, बीएसएस एकेडमी तथा डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ में बने क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया. मॉर्डन साइन्स इण्टर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने को चख कर उसकी गुणवत्ता को परखा.
डीएम रूपेश कुमार ने भोजन बना रहे रसोइये को निर्देश दिया कि भोजन बनाते समय मुंह को रूमाल या मास्क से ढंककर रखें. जिलाधिकारी ने कमरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भोजन की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली. उन्होने प्रत्येक कक्ष में जाकर सोशल डिस्टेसिंग की स्थिति का जायजा लिया. कक्ष में रह रहे श्रमिकों को भी मुंह ढंकने के लिये मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मजदूरों के क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण हो गई है. ऐसे मजदूरों को 15 दिनों के लिए राशन किट देकर उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था करायें और उन्हें भेजने के पूर्व उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड कराएं, ताकि कोरोना संक्रमण की सूचना उन्हें प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-लाॅकडाउन: दुबई में एक युवक की हार्ट अटैक से मौत, नहीं आ पा रहा शव
डीएम रूपेश कुमार पूरी तरह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही किचन में खाना बना रहे लोगों को बता रहे हैं कि बिना मुंह पर रुमाल या मास्क पहनकर अवश्य काम करें.