प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को डीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में कोई भी असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोने पाए.
![रैन बसेरे का निरीक्षण करते डीएम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9939659_th.jpg)
डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने रात में भीषण ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अंबेडकर चौराहा, बस स्टेशन, भगवा चुंगी चौराहा, रेलवे स्टेशन, चौक, घंटाघर व जिला अस्पताल में अलाव व रैन बसेरा की सुविधा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण किया.
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि व्यक्ति बाहर या सड़क के किनारे खुले में सोता मिले, तो उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाया जाए. उन्होंने अधिकारियों को भी असहाय व जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल इत्यादि वितरित करने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि मौजूद रहें.