प्रतापगढ़: कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत डीएम रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में रसोईघर, बैरक, अस्पताल और वार्डो का जायजा लिया.
निरीक्षण के समय अस्पताल में कुल 7 मरीज भर्ती थे, जिनमें से एक टीबी का मरीज था. जिसे डीएम ने क्वारंटाइन कक्ष में रखे जाने के लिए कहा. साथ ही अस्थमा के एक मरीज को इनहेलर दिलाने और अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश दिया.
वार्डो का निरीक्षण कर डीएम ने कहा कि वार्डो में रह रहे बंदियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जाए. साथ ही बंदियों के भोजन के समय भी सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए. उन्होने यह भी कहा कि बंदियों के वस्त्रों की सफाई, हाथ धुलने के लिये साबुन या सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना से बचा जा सके.
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, जेलर आरपी चौधरी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे.