प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित समितियों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने बताया कि 5234 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रूपये की धनराशि प्रेषित कर दी गयी है शेष पंजीकृत श्रमिकों के खाते में अकाउन्ट फीड कराने का कार्य किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश - कोई भी भूखा न सोए
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के खाते उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी श्रमिकों को सरकारी मदद पहुंचायी जा सके. बैठक में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों के खातों में अब तक 71 लाख की धनराशि खातें में भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी निकायों में ऐसे गरीब एवं असहाय लोगों का चिन्हांकन कर लिया जाये, कोई भी व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित न रहे. उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कम्युनिटी किचन चिन्हित स्थानों पर निरन्तर चालू रखा जाये तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाये. यह सुनिश्चित करें कि जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये. यदि किसी भी माध्यम से शिकायत प्राप्त होती है तो उसे तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाये.
तुरंत शिकायतों का समाधान कराया जाए
राशन वितरण के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि जनपद में 76 प्रतिशत राशन का वितरण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राशन कार्ड के सम्बन्ध में शिकायतों का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही की जाये. उन्होंने कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में अंकन किया जाये और शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से प्राप्त फीडबैक को भी रजिस्टर में अंकित किया जाये. उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि शहर के क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाये.
क्वारंटाइन में रखे लोगों को तकलीफ न हो
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि क्वारंटाइन होम में रखे गये लोगों को भोजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की नियमित व्यवस्था की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां पर रखे गये लोग वहां से बाहर न जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन में रखे गये लोगों के भोजन एवं सफाई तथा ग्राम पंचायत में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करायी जाये
सीएमओ को दिए निर्देश
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में मेडिकल टेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था प्रोटोकाॅल के अनुरूप सुनिश्चित की जाये ताकि कहीं भी संक्रमण न फैले. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विहीन, गरीब तथा निराश्रित व्यक्तियों विशेष रूप से कमजोर वर्ग की सूची बनाकर उन्हें 1000 रूपये की आर्थिक सहायता एवं निःशुल्क राशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.