ETV Bharat / state

Pratapgarh में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष ने पुलिस के सामने ताने असलहा, पांच गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में जमीन के विवाद में दो पक्षों ने पुलिस के सामने ही असलहे तान दिए. इस दौरान दोनों दबंगों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Kotwali police station area
Kotwali police station area
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:17 PM IST

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र

प्रतापगढ़ः जनपद में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों से असलहे निकल गए. सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान दोनों तरफ के लोगों ने पुलिस से भी नोकझोंक की और धमकी दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस-मैग्जीन को जब्त किया है.

कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दहिलामऊ चांदमारी मोहल्ले में शनिवार दोपहर विवादित जमीन पर राजस्व टीम की मौजूदगी में दो पक्ष विवाद कर असलहा लहराने लगे. यहां भुलियापुर मोहल्ले के एक वकील की भमिधरी जमीन है. बताया जा रहा है कि वकील की जमीन के पास ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों की भी जमीन है. जिसको लेकर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर एसडीएम सदर से शिकायत की थी. इसी मसले को सुलझाने को लेकर शनिवार को राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कर करने पहुंची थी.

दोनों पक्षों का आरोप है कि विवाद कर एक पक्ष से आए कुछ लोग लाइसेंसी राइफल और पिस्टल लहराते हुए झगड़ा करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों पक्ष के 12 लोगों को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली पहुंचा दिया.

मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि...

कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी इलाके में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष विवाद कर रहे थे, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई. घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 10 लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास लाइसेंसी असलहे थे, जो लाइसेंस का दुर्पयोग किया गया था. साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: प्रयागराज में स्कूल मैनेजर ने मासूम की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो के बाद ऑडियो भी आया सामने

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र

प्रतापगढ़ः जनपद में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों से असलहे निकल गए. सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान दोनों तरफ के लोगों ने पुलिस से भी नोकझोंक की और धमकी दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस-मैग्जीन को जब्त किया है.

कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दहिलामऊ चांदमारी मोहल्ले में शनिवार दोपहर विवादित जमीन पर राजस्व टीम की मौजूदगी में दो पक्ष विवाद कर असलहा लहराने लगे. यहां भुलियापुर मोहल्ले के एक वकील की भमिधरी जमीन है. बताया जा रहा है कि वकील की जमीन के पास ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों की भी जमीन है. जिसको लेकर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर एसडीएम सदर से शिकायत की थी. इसी मसले को सुलझाने को लेकर शनिवार को राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कर करने पहुंची थी.

दोनों पक्षों का आरोप है कि विवाद कर एक पक्ष से आए कुछ लोग लाइसेंसी राइफल और पिस्टल लहराते हुए झगड़ा करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों पक्ष के 12 लोगों को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली पहुंचा दिया.

मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि...

कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी इलाके में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष विवाद कर रहे थे, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई. घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 10 लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास लाइसेंसी असलहे थे, जो लाइसेंस का दुर्पयोग किया गया था. साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: प्रयागराज में स्कूल मैनेजर ने मासूम की बेहरमी से की पिटाई, वीडियो के बाद ऑडियो भी आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.