प्रतापगढ़ : जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में धनगर समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया. समाज के युवाओं के जाति प्रमाणपत्र जारी न किए जाने से नाराज अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ (Akhil bhartiya Dhangar Samaj Federation) ने डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया. सरवन पाल फौजी धनगर ने कहा कि प्रशासन समाज को अनदेखी कर रहा है. इस सौतेले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है.
प्रतापगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे जहां अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. महासंघ ने प्रमाणपत्र जारी न किए जाने पर नाराजगी जताई. धामू पाल शेफर्ड टाइगर फोर्स (Shepherd Tiger Force India) राष्ट्रीय अध्यक्ष धनगर ने कहा कि युवाओं और बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं जिससे समस्या खड़ी हो रही है.
इसे भी पढ़ेः जयपुर : CAA-NRC के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना, नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
आरोप लगाया कि लेखपाल जिलाधिकारी (Lekhpal District Magistrate) की अनुमति न होने की बात कहकर जाति प्रमाणपत्रों को बनाने से मना कर देता है. शासन के आदेशों के बावजूद समाज की अनदेखी की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे लेकर धनगर समाज के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस दौरान कहा कि जब तक धनगर प्रमाण पत्र बनने का आदेश नहीं दिया जाता है, तब तक धरना देते रहेंगे. डीएम नितिन बंसल से मिलकर मांग रखी कि अनुसूचित जाति धनगर के प्रमाणपत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा के प्रारूप पर बनाए जाने के आदेश दिए जाएं. डीएम ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप