प्रतापगढ़ : सांसद खेलकूद प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार काे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने कानपुर की घटना पर कहा कि भू माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हाेंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. कहा कि अखिलेश यादव 5 साल पहले सरकार में नहीं थे. यह भाजपा का दूसरा कार्यकाल है. आने वाले 25 साल तक वह सरकार में आने वाले नहीं हैं. अखिलेश यादव सिर्फ सपना देख रहे हैं. उन्हें ऐसे सपने आते रहेंगे.
पीएफआई को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाला संगठन था, उसे प्रतिबंधित किया गया है. ये सिमी का ही बदला हुआ रूप था. इसने देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लखनऊ का नाम लखनपासी करने वाले बयान से डिप्टी सीएम ने किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
कानपुर देहात में कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हाेने के मामले में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भू माफिया को छोड़ेंगे नहीं, और किसी गरीब को छेड़ेंगे नहीं. वहीं घटना स्थल पर सपा के डेलीगेशन के पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे मामले में जो राजनीति करते हैं, भगवान उनको सदबुद्धि दे.
सपा नेता आजम खान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोर्ट सरकार के निर्देश पर नहीं चलती है. न्यायालय कानून के अनुसार किए गए अपराध के क्रम में सजाएं देता है. अगर कोई गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी. राजनीति में भी कोई व्यक्ति है तो उसे भी संयम की जरूरत होती है. राजनीति में होने का मतलब ये नहीं कि सड़क जाम करना या फिर जो मन में आए वह बयान दे दिया जाए. कोर्ट का जाे फैसला आया है, उसका सम्मान करना चाहिए.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष को नींद नहीं आ रही है. उनको लग रहा है इतना निवेश आ रहा है. उत्तर प्रदेश में चुस्त और दुरस्त कानून व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. गरीब को पक्का मकान और राशन मिल रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को जनपद के दौरे पर थे. हालांकि उनका कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे पहुंचने का था, लेकिन वे शाम 2.30 बजे पहुंचे.
यह भी पढ़ें : BJP सांसद बोले, लखनऊ नाम गुलामी की याद दिलाता है, इसलिए बदलकर 'लखनपुरी' रखा जाए